मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ ब्राह्मण समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से शिकायत की है। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश भी जारी किए हैं।
रविवार सुबह उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को फोन पर बुआड़ा रोड स्थित कृष्णा बैंक्वेट हाल में आयोजित विवाह समारोह में हुई घटना से अवगत कराया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने उप मुख्यमंत्री को बताया गया कि विधायक के समर्थकों का किसी ने विवाद हुआ था, लेकिन विधायक ने हर स्वरूप शर्मा पर पिस्टल तानने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने हर स्वरूप शर्मा को पकड़ लिया। उनका पिस्टल भी कब्जे में ले लिया। उन्हें यह भी बताया गया कि विधायक ने थाने में ब्राह्मण समाज के लोगों से अभद्रता की और पूरे ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की। शिकायत करने वालों ने विधायक, उनके पुत्र व समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही हर स्वरूप शर्मा को छोड़ने की मांग की। डिप्टी सीएम को बताया गया कि पुलिस ने हर स्वरूप के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली, जबकि विधायक के खिलाफ हर स्वरूप शर्मा के पुत्र और ब्राह्मण समाज की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। डिप्टी सीएम ने उन्हें मामले को दिखवाने व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।