मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुरकाजी में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया। कस्बे से लेकर देहात तक सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट लगाए। बाजार व भीड़ के बीच जाकर लोगों को नशा न करने तथा बेचने वाले के बारे में सूचना देने को कहा। नशे के खिलाफ एसएसपी अभिषेक ने जनपद पुलिस को अभियान चलाने को कहा है। प्रभारी निरीक्षक हरसरन शर्मा ने बताया कि कप्तान के आदेश पर रविवार सुबह बीट के सिपाही से लेकर हलका व चौकी इंचार्ज पंपलेट लेकर कस्बा व देहात के गांवों में पहुंचे। धार्मिक स्थलों, स्कूलों, बाजार में दुकानों, चौराहों व मुख्य मार्गों पर पंपलेट चिपकाए गए। दुकानों पर बैठे ग्राहकों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। भीड़ वाली जगहों पर मौजूद लोगों को पुलिस ने बोल-बोल कर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। महिला आरक्षियों ने गांवों में ग्रहणियों को जागरूक किया। गांवों में जिम्मेदार लोगों को अभियान में सहयोग करने को कहा। लोगों ने बेचने वालों की सूचना देने के लिए पंपलेट पर लिखे कप्तान से लेकर कोतवाल तक के नंबर नोट किए। इस दौरान एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, प्रेम पाल सिंह, जुगल किशोर, राहुल शर्मा, प्रशांत कुमार, उपासना आदि मौजूद रहे।
नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरी पुलिस..किया जागरूक